होम

7nt Vande Bharat Express- हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी देश की 7वी वंदे भारत एक्सप्रेस

देश की 7वी वंदे भारत एक्सप्रेस(vande Bharat Express) पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 30 दिसंबर 2022 को दिखाएंगे हरी झंडी

7nt Vande Bharat Express Hawrah to jalpaiguri

देश की 7वी वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच लगभग 600 किलोमीटर की दूरी लगभग 7:30 घंटे में तय करेगी, शताब्दी एक्सप्रेस यह दूरी लगभग 8:20 घंटे में तय करती हैं, मतलब वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के 50 मिनट बचाएगी, इस ट्रेन को यात्रियों के लिए 1 जनवरी 2023 से उपलब्ध करा दिया जायेगा। यह ट्रेन हावड़ा से मालदा टाउन और फरक्का होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी जायेगी। भारतीय रेलवे ने अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य रखा है और यह ट्रेन लक्ष्य की 7वी ट्रेन हैं।

Hawrah to jalpaiguri vande Bharat Express timetable (हावड़ा से जलपाइगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस समय सारणी)

7वी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (22301) हावड़ा से सुबह 5:50(am) पर निकलेगी और दोपहर 1:40 (pm) बजे जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर (22302) दोपहर 2:50(pm) बजे जलपाईगुड़ी से निकलेगी और रात को 10:50 (pm) बजे हावड़ा रेलवे स्टेशन पहेचेगी।

Hawrah to jalpaiguri vande Bharat Express ticket price (हावड़ा से जलपाइगुड़ी टिकट रेट (कीमत))

नोट: नीचे दिए गए टिकट की कीमतें अनुमानित है अभी भारतीय रेलवे द्वारा आधिकारिक तौर पर टिकटों की कीमतें तय नहीं की गई है।अधिक जानकारी की लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

journeyexecutive chair carac chair car
Hawrah to new jalpaiguri2450 to 2550 (INR)1650 to 1700 (INR)
hawrah to new farakka1550 to 1600 (INR)1000 to 1050 (INR)
hawrah to malda town1600 to 1650 (INR)1050 to 1100 (INR)
new farakka to malda town550 to 600 (INR)340 to 400 (INR)
new farakka to new jalpaiguri1350 to 1400 (INR)850 to 950 (INR)
Malda Town to new jalpaiguri1250 to 1350 (INR)800 to 900 (INR)
Hawrah to jalpaiguri vande Bharat Express ticket pricecç

वंदे भारत एक्सप्रेस में सुविधाएं (facilities in vande bharat express)

वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bharat Express) सुपरफास्ट होने के साथ-साथ आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए इनमे बहुत सारी आधुनिक सुविधाएं जैसे- ऑनबोर्ड इन्फोर्टेनमेंट, ग्लोबल पॉजिशिंग सिस्टम (जी पी एस), बेस्ट पैसेंजर इनफॉर्मेशन सिस्टम, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे, जीरो डिस्चार्ज वैक्यूम बायो टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

क्या हावड़ा से जलपाइगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर सीट उपलब्ध हैं?

नहीं, हावड़ा से जलपाइगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयर कार और एसी चेयर कार ही उपल्ब्ध है।

भारत में अभी कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है?

भारत मैं अभी छः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। 7वी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 दिसम्बर 2022 से चलेगी हावड़ा से जलपाइगुड़ी

  • दिल्ली से वाराणसी
  • दिल्ली से कटरा
  • मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर
  • दिल्ली से ऊना (हिमाचल)
  • चेन्नई, बैंगलौर और मैसूर के रूट पर

7वी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 दिसम्बर 2022 से चलेगी हावड़ा से जलपाइगुड़ी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *